IPL 2020, KXIP vs KKR: Dinesh Karthik wins toss, KKR will bat first first | Oneindia Sports

2020-10-10 21

In today’s afternoon match of Indian Premier League 2020 (IPL 2020), Kolkata Knight Riders (KKR) captain Dinesh Karthik won the toss and opted to bat first against Kings XI Punjab (KXIP) at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. Both the teams have made one change each in their playing 11s. KXIP is at the bottom of points table with 2 points in 6 matches while KKR is in top four teams with 6 points in five games. A win would push Knight Riders to third position on IPL 2020 team rankings.

आईपीएल 2020 का मैच नंबर 24 आज अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब आमने सामने होगी। दोनों ही टीमों के लिए जीतना काफी महत्वपूर्ण है क्युकी टूर्नामेंट अब लगभग बीच के हिस्से में पहुंच चूका है ऐसे में एक एक जीत प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है। आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स जहा जीत के साथ मैदान पर उतर रही है तो वही पंजाब लगातार 4 मैच हार का आज मैदान पर उतर रही है लिहाज़ा किंग्स XI पंजाब आज जीत कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

#IPL2020 #KXIPvsKKR #DineshKarthik